देहरादून। रक्षाबंधन के अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गो पर अचानक बढ़े यातायात के दबाव के मद्देनजर एसएसपी ने नगर क्षेत्र में विभिन्न मार्गो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हरिद्वार रोड पर रिस्पना से मोहकमपुर फलाईओवर के बीच बने विभिन्न कटो से वाहनो के दूसरी लेन में जाने अथवा यू-टर्न लेने के दौरान मार्ग पर सामने से आ रहे वाहनो के रूकने से अनावश्यक रूप से यातायात का दबाव बढ़ने के मद्देनजर एसएसपी द्वारा रिस्पना से फ्लाई ओवर के बीच यातायात के दबाव को कम करने के लिये कुछ स्थानो पर बने कट को बंद करने के निर्देश दिये गये। जिस पर कैलाश अस्पताल के सामने बने कट तथा गोविन्द अस्पताल के पास के कट को पुलिस द्वारा बंद किया गया है।
कैलाश अस्पताल कट से केवल 2 पहिया वाहनों को ही जाने दिया जायेगा। कैलाश अस्पताल से जाने वाले सभी वाहन जिन्हें शहर में प्रवेश करना है वे सभी मोहकमपुर फ्लाइओवर के नीचे से यू-टर्न लेते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।