
चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्घांजलि, परिजनों को दी सांत्वना
रोहतक। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गत दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान सतपाल के पैतृक गांव बोहर स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर गहरा शोक प्रकट किया तथा परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने शहीद जवान सतपाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। बोहर निवासी सतपाल सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात थे, जहां पर ड्ïयूटी के दौरान आईईडी विस्फोट में वे शहीद हुए। इस अवसर पर जन नायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।