डीएम व एसएसपी ने एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का किया निरीक्षण

टीकाकरण कार्य का लिया जायज़ा

बहराइच । जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा का निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण सत्र का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभारी बीडीओ, सीडीपीओ व एमओआईसी को निर्देश दिया कि टीकाकरण की प्रगति बढ़ायी जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि वंचित एवं द्वितीय टीकाकरण से छूटे हुए लोगों तथा विशेषकर 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक बुज़ुर्गों व फ्रन्टलाईन वकर्स को बूस्टर डोज़ की खुराक दी जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया प्रथम डोज़ लेने वाले लोगों से मोबाइल पर सम्पर्क कर उन्हें टीके की दूसरी डोज़ भी दी जाय।

डीएम ने एमओआईसी डॉ. चन्द्रभान को यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील नानपारा का निरीक्षण कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देा दिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें