लखीमपुर : मेडिकल कॉलेजों के सुस्त निर्माण से डीएम खफा, लगाई फटकार

लखीमपुर। खीरी में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के उद्देश्य से गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की सुस्त गति पर कड़ी नाराजगी जताई, हर हाल में इनका निर्माण तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मेडिकल कालेज निर्माण परियोजना व्यापक जनहित की हैं।

इनमें विलंब स्वीकार नहीं है। सरकार जिले में मेडिकल कालेज के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। वर्किंग एजेंसी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जिले में बनाए जा रहे सरकारी मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य मिशन मोड में तय समय में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए चेताया भी है कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेटलतीफी पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी।

तय समय में पूरा करे काम, सुस्त गति से चल रहे काम पर डीएम ने दी एक्शन लेने की चेतावनी

डीएम ने कहा कि समीक्षा बैठकों में जो तय होता है, कार्यदाई संस्था उसकी नियमित समीक्षा करें। अगर कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं है तो कार्यदायी संस्था को नोटिस भेजा जाएगा। फिर भी काम तेजी से नहीं होता है कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रोजेक्ट मैनेजर साइट पर रहें। यदि कहीं मैनपॉवर कम हो तो अतिरिक्त की व्यवस्था तत्काल की जाए। परियोजना की साप्ताहिक समीक्षा सहित भौतिक निरीक्षण करने को कहा। निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट मैनेजर साइट पर रहें और साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट उन्हें और सीडीओ को करे। यदि कहीं मानव संसाधन की कमी हो तो तत्काल इसे दूर किया जाए। कहीं कोई समस्या आ रही हो तो उन्हें एवं सीडीओ को जानकारी दें।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वर्किंग एजेंसी कार्यस्थल की ओर गुजरने वाली सड़क पर “कार्य प्रगति पर है, कृपया धीमी गति से वाहन चलाएं।” का साइनएज लगवाए। मेडिकल कॉलेज के निर्माण समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फेज वार निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति जानी, जरूरी निर्देश दिए। कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो तत्काल अवगत कराएं।

बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलेश कुमार गोयल, सीएमएस डॉ हर्षवर्धन, डॉ ज्योति मल्होत्रा, एक्शईएन पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण लखनऊ अशोक कुमार, कंसलटेंट एजेंसी डीएलएफ से एमसी झा, सुमित रैना, एनकेजी इन्फ्राट्रक्चर वाइस प्रेसिडेंट डीके शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर पवन पांडेय, डीएसटीओ अरविंद वर्मा, एकता श्रीवास्तव सहित निर्माण संस्था से जुड़े प्रतिनिधि, अन्य संबंधित अफसर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें