
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने जिला कारागार का औचक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कारागार परिसर में स्थित सभी बैरिकों की सघन जांच कराई तथा पाठशाला में पहुंचकर वहां तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कारागार परिसर में स्थित अस्पताल भी पहुँचे और वहाँ स्वास्थ्य सुविधाएं देखी। महिला बैरिक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य को निर्देशित किया कि वे पीओ डूडा से समन्वय स्थापित करके कैदी महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कराएं तथा निर्धारित प्राविधानों का पालन करते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के स्वरोजगारों से जोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं