
- बिजली चोरी करने में 33 पर मुकदमा दर्ज कराया
मैनपुरी – जिले में बीते दिन विद्युत विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्र में बकाएदारों के कनेक्शन काटने के लिए महा अभियान चलाया गया। जिसमें बिजली विभाग की टीमो ने 658 कनेक्शन काट दिए तथा बिजली चोरी करने के मामले में 33 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिले के अधीक्षण अभियंता विद्युत जीसीएल भटनागर के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र में महा अभियान के लिए टीमें रवाना की गई। सभी टीमों ने जिले के सभी नौ नगरीय क्षेत्रों में चेकिंग कर बकाएदारों के कनेक्शन काटे। जिलाभर में अभियान के दौरान कुल 658 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसमें प्रथम खंड में 108, द्वितीय खंड में 270 और तृतीय खंड में 280 कनेक्शन काटे गए। वहीं बिजली चोरी करने वाले 33 लोगों के खिलाफ बिजली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें उप खंड अधिकारी पदम गर्ग के नेतृत्व में अवर अभियंताओं ने मैनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में 12, अवर अभियंता भदेही ताराचंद ने गांव कुंदनपुर में दस, अवर अभियंता ज्ञानेंद्र पुष्कर ने कुसमरा में पांच, अवर अभियंता जोत ताराचंद ने लालपुर में छह घरों में चोरी मिली।