हेमेंद्र तोमर
सूबे के हर जिले में ईएसआई हॉस्पिटल व डिस्पेंसरी खोलने की बनेगी कार्य योजना
लखनऊ। प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि हर जिले में श्रमिकों के लिए बने विशेष हॉस्पिटल व डिस्पेंसरी की व्यवस्था में हम लगे हुए हैं। और इसके लिए हफ्ते भर में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मिलकर निश्चय ही इसकी शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अक्षरशः पालन होगा लेकिन इतनी बड़ी चूक कर उत्तर प्रदेश की न्यायप्रिय सरकार की छवि दुष्प्रभावित करने वाले लोगों की जांच कराकर उन्हें दंडित भी किया जाना आवश्यक है।
बुधवार को दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में जो उन्होंने कहा, प्रस्तुत है उसके अंश।
दै. भा. : प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। बीजेपी कितने जीतेगी?
श्रम मंत्री : सभी 10 की 10 वैसे ही जीतेगी, जैसे उपचुनाव में हमने आजमगढ़ और रामपुर जीती थी। उस समय भी चुनावी पंडित कुछ और ही बोल रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व और संगठन के परिश्रम से हम सफल हुए। रही बात सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे की तो स्पष्ट कर दूं कि सभी 10 सीटों पर भाजपा ही लड़नी चाहिए क्योंकि हम लोगों ने अपने नेतृत्व को कहा है कि सामान्य चुनाव में सहयोगी दलों के साथ बंटवारा होता रहे लेकिन उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा ही लड़े। जिस मझवा विधानसभा सीट का मैं प्रभारी हूं वहां भी कार्यकर्ताओं और जनता की अपेक्षा के अनुरूप मैंने भी ऐसी ही राय दी है।
दै. भा. : 69 हजार शिक्षकों की लंबित भर्ती प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिलने के बाद राज्य सरकार अब क्या करेगी ?
श्रम मंत्री : यह किसी से छुपा नहीं है कि योगी सरकार एक न्यायप्रिय सरकार है लेकिन इस मामले में यह बहुत बड़ी चूक और लापरवाही है। इस चूक के दोषियों को खोजने की जांच होनी चाहिए और उन्हें दंडित किया जाए। हालांकि हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अक्षरशः पालन करेंगे और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा चाहे वह आरक्षित वर्ग का हो या सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी। सरकार कोई न कोई रास्ता सबके लिए निकालेगी।
दै. भा. : इजराइल गए यूपी के श्रमिकों का हाल-चाल सरकार ले रही है न?
श्रम मंत्री : बिल्कुल। मुझे पूरी जानकारी मिलती रहती है। उत्तर प्रदेश से 3000 श्रमिक गए थे इजरायल के नवनिर्माण कार्य के लिए। उन सब की सुरक्षा की चिंता वहां स्वयं इजरायल सरकार कर रही है और वहां की मित्र सरकार के आमंत्रण पर गए इन श्रमिकों की भी चिंता हम सभी करते रहते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी कुशल श्रमिक अपने-अपने परिवार के साथ संपर्क में हैं और सभी संतुष्ट हैं।
दै. भा. : कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ जघन्य कांड के बाद श्रम विभाग के अटल आवासीय विद्यालयों की बालिकाओं की चिंता कैसे की जा रही है ?
श्रम मंत्री : अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं। स्थानीय अधिकारियों की टीमें बनाकर समय-समय पर औचक निरीक्षण की व्यवस्था और बालिकाओं से संवाद बढ़ाए जाने की कवायद शुरू की जा रही है। हर बिटिया की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा की चिंता हम निरंतर कर रहे हैं।