फतेहपुर : भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा करने की डीएम से हुई शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के जैतपुर ओनहा निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र वंश गोपाल लोधी ने जिलाधिकारी श्रुति को दिए शिकायती पत्र में बताया कि आंबापुर से हथगाम मार्ग पर स्थित भूमिधरी जमीन में वह सह खातेदार है जोकि नक्शे के मुताबिक सड़क में 160 फिट है जिसमें शिकायत कर्ता के बाबा फदाली और भैरव 1/2 के हिस्सेदार हैं।शिकायतकर्ता का आरोप है कि पारिवारिक भैरव के वंशज भानुप्रताप, उदय प्रताप, रामशंकर, जगतपाल, मुन्नीलाल के हिस्से में सड़क की ओर 80 फिट जमीन है जबकि 106 फिट जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।पीड़ित ने बताया कि जमीन के बंटवारे का वाद माननीय न्यायालय में भी चल रहा है।

न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा पीड़ित

इसके बाद भी उसकी बेशकीमती जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीड़ित ने कब्जेदारी की शिकायत समाधान दिवस में डीएम श्रुति को दिया था। जिस पर डीएम ने हल्का लेखपाल देवेंद्र सिंह और स्थानीय पुलिस को मौके पर जाकर कब्जा रूकवाने के निर्देश दिए थे। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस और हल्का लेखपाल की सह पर जमीन पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि दो सप्ताह से अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा है लेकिन अधिकारियों के सुध न लेने पर इधर उधर भटकने को मजबूर है।

मंगलवार को पीड़ित ने डीएम श्रुति के समक्ष पहुंच कर शिकायत की है। जिस पर डीएम श्रुति ने हल्का लेखपाल और स्थानीय पुलिस को मौके पर पहुंचकर जमीन की नाप करने के निर्देश दिए हैं। मामले पर हल्का लेखपाल देवेंद्र सिंह का कहना रहा कि डीएम के निर्देश के बाद मौके पर जाकर दोनों पक्षों से कोर्ट के निर्णय तक कब्जा न करने की सहमति का पत्र लिखवा लिया है। फिर भी दबंगई के बल पर विपक्षी रमाकांत आदि कब्जा कर रहे हैं। उधर मामले पर जब थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह से बात की गई तो उनका कहना रहा कि डीएम के निर्देश पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था।अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें