फतेहपुर : जलधारा से अवैध खनन पर ओती कम्पोजिट पर पांच लाख का लगा जुर्माना

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद में कमिश्नर विजय विश्वास पंत के आकस्मिक निरीक्षण के बाद जिले में अवैध खनन व परिवहन की पोल खुली थी जिसके बाद लखनऊ की खनिज टीम ने लगातार जनपद की सभी खदानों में छापेमारी करके जांच की थी। जिसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा चुकी है। जिसमे दो खदानों में अवैध खनन पकड़ा गया था जिनके खिलाफ नोटिस जारी हुई है। जिला प्रशासन व खनिज विभाग की सख्ती के बाद भी माफिया बेलगाम हैं कई खदान संचालक अभी भी नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। मंगलवार को सोशल मीडिया में ओती खदान का एक जीपीएस वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर जलधारा से मोरंग का अवैध खनन स्पष्ट नज़र आ रहा है। वहीं खदान के अंदर से ही ओवरलोड परिवहन भी किया जा रहा है।

जिला प्रशासन की सख्ती पर भारी पड़ रहे खनन माफिया

ऐसे में खदान में लगे सीसीटीवी, धर्मकांटे माफिया संचालको के आगे सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर खनिज अधिकारी राज रंजन ने बुधवार के दिन ओती खदान का आकस्मिक निरीक्षण किया। खनिज टीम को निरीक्षण के दौरान जल क्षेत्र पर खनन मिला, खनन अधिकारी ने खंड पर खड़े कई ओवरलोड वाहनो पर विभागीय कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया। हालांकि टीम पहुंचने की सूचना खदान संचालक को पूर्व में हो गई थी जिससे खदान में खनन कार्य पूर्णतया बंद रहा।

वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए ओती खदान का निरीक्षण किया गया। ओवरलोड वाहन भरने व जल क्षेत्र से मोरंग निकालने पर खदान संचालक को नोटिस भेजकर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें