फतेहपुर : पीएम आवास योजना में अपात्रों को बांट दिए गए आवास

दैनिक भास्कर ब्यूरो

देवमई/फतेहपुर । देवमई विकास खण्ड के अकबराबाद ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना समेत मनरेगा में किये गये भ्रष्टाचार व धांधली की शिकायत,सीएम पोर्टल, आईजीआरएस समेत डीएम से की है। विकास खण्ड के ग्राम कुम्हारनपुर व अकबराबाद ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी श्रुति को दिये गये लिखित शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर मनरेगा समेत सीएम व पीएम आवास योजना में धांधली कर अपात्रों को अतिरिक्त लाभ देकर आवास योजना का लाभ दिए जाने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व पँचायत सेक्रेट्री के ऊपर पक्के मकान वाले अपात्रों का नाम आवास योजना में शामिल कर पात्रों के नाम काटने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से पँचायत मित्र के ऊपर तानाशाही दिखाने का आरोप लगाया है ।

जिन्होंने आरोपित पँचायत मित्र ग्राम प्रधान पँचायत सेक्रेट्री की ब्लॉक स्तरीय उच्चाधिकारियों से सांठगांठ की आशंका जाहिर की है। हालांकि जिलाधिकारी श्रुति ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों को मामले की जांच करवा दोषीजनो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है जिलाधिकारी श्रुति ने सीडीओ सूरज पटेल को टीम गठित कर मामले की जांच व कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें