
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सरदारपुर गांव के समीप स्थित बगीचे के पुराने कुएं में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा ले शव को कुएं से बाहर निकालवाया। मृतक की पहचान रामरूप उर्फ घंटीबाज चौहान पुत्र बालकरन चौहान निवासी धर्मपुर थाना मलवां फतेहपुर के रूप में हुई है। मामसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक 26 जुलाई से घर से लापता हुआ था जिसकी परिजनों ने 29 जुलाई को गुमशुदगी मलवां थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है। हालांकि अंदेशा यही लगाया जा रहा है कि युवक की हत्याकर उसका शव कुएं में ठिकाने लगाया गया है।