फतेहपुर : सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र में अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में घायल दो युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के शंकरपुर (कंजडन का डेरा) मजरे बहरामपुर निवासी शिवपूजन गिहार पुत्र छेदीलाल उम्र 45 वर्ष गांव के ही साथी अंकित पुत्र ठाकुर प्रसाद के साथ शुक्रवार की शाम थरियांव कस्बा सब्जी खरीदने गया था।

घर वापस लौटते समय बहरामपुर ओवरब्रिज के समीप ट्रैक्टर से टकरा गया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को जरिए एंबुलेंस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने शिवपूजन को मृत घोषित कर दिया। वही चोटिल अंकित कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

भाई की लौटी बारात के बाद आज आनी है बहन की बारात

मौत की खबर सुनते ही दिवंगत की पत्नी बदामा देवी व इकलौता बेटा ओम गिहार व बेटियां रोशनी देवी, नंदिनी देवी, गुंजन देवी, कल्लू देवी व शिबू देवी सहित परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल रहा। दिवंगत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी निवासी 22 वर्षीय आदिल पुत्र अन्नान अपने बहन शिफा की शादी का सामान लेकर बाइक से साथी असद पुत्र अक्कू के साथ फतेहपुर से घर वापस लौट रहा था। तभी थरियांव थाना के सीतापुर गौशाला की समीप अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल आधे घंटे तक घटनास्थल पर तड़पते रहे।

समय से पुलिस और एंबुलेंस के न पहुंचने पर आदिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि असद को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों में चर्चा रही कि पुलिस और एंबुलेंस समय से पहुंचती तो शायद आदिल की जान बच जाती। तीन भाइयों में आदिल सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि दिवंगत के बड़े भाई नदीम की शुक्रवार को बारात लौटी थी और बहन शिफा की रविवार को जाजमऊ कानपुर से बारात आनी है। मौत की सूचना पर घर में मातम छा गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें