फतेहपुर : जहरीला पदार्थ खाकर जिंदगी से हाथ धो बैठे दो लोग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा कोतवाली क्षेत्र में दो महिलाओ की घर के अंदर संदिग्ध अवस्था मे ज़हरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने महिलाओ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ गांव निवासी सुरेंद्र कुमार की 32 वर्षीय पत्नी सीमा देवी की संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर जहर खाने से मौत हो गई। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

इसी तरह खागा कोतवाली क्षेत्र के कमलाखेर दयालपुर गाँव निवासी पप्पू तिवारी की 32 वर्षीय पत्नी सोनी तिवारी का अपने पति से बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे पत्नी सीमा देवी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर

जाफरगंज थाना क्षेत्र के गांजर गांव निवासी सीताराम के 40 वर्षीय पुत्र राम दुलारे ने जंगल मे जाकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उसको जंगल मे पड़ा देखा तो घटना की जानकारी परिजनो को दी। परिजन तुरन्त मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

राम दुलारे के साथ आई उसकी 35 वर्षीय पत्नी आशा देवी ने बताया कि आज हम दोनों के बीच एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते पति शौचक्रिया के बहाने घर से निकले और बाहर जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी जानकारी हम लोगों को हुई तो हम लोग इनको इलाज के लिए यहां लेकर आए। इसी तरह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बा निवासी सुखलाल के 45 वर्षीय पुत्र मुकेश ने परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केन्द्र लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें