विगत 10 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे, काशीराम आवास कॉलोनी अलीगंज के बाशिंदे

मूलभूत सुविधाएं नहीं तो वोट नहीं, चुनाव का किया बहिष्कार
एटा/अलीगंज। बसपा शासन की महत्वाकांक्षी योजना कांशीराम आवास योजना के पात्र मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। बिजली, पानी के साथ साफ सफाई व्यवस्था के प्रति पालिका उदासीन नजर आ रहा है। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शहरी गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए बसपा शासन में मान्यवर कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना की शुरू की गई थी। अलीगंज क्षेत्र में काशीराम आवास कॉलोनी में तकरीबन 504 आवास है जिसमें 400 से अधिक वोट हैं। कांशीराम आवासीय के बाशिंदों का कहना है कि 10 वर्षों से लाइट की समस्या बनी हुई है और पानी की टंकियां तो शो पीस बनी हुई हैं जिसके बारे में हम सभी ने मिलकर कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भी दिए हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला है समस्या का समाधान नहीं समस्या ज्यों की त्यों है। वही काशीराम के बाशिंदों को आज तक ना तो कोई मूलभूत सुविधाओं का कोई भी लाभ नहीं मिला है। कॉलोनी में सफाई कार्य हेतु सफाई कर्मचारी ही नहीं आया है। इसके चलते कालोनी में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कालोनी के बाशिंदों को सफाई कराने के लिए खुद ही चंदा करके पैसा देना पड़ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से भी कोई व्यवस्था नहीं है। वही आए दिन अराजक तत्व कॉलोनी में आकर बाशिंदों को परेशान करते हैं इतना ही नहीं मां बहन बेटियों को असभ्य निगाहों से देख कर उनको परेशान करते हैं तथा अपशब्द का प्रयोग करते हैं।  इतना ही नहीं है शाम को 6:00 बजे के बाद कॉलोनी शराब और जुआ का अड्डा बन जाती है। बाहर के कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से आवास के गैर आवंटित अपने कब्जे में ले लिए हैं जिसके चलते इस बार कॉलोनी वासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है कि जब तक हमें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेगी हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे। मूलभूत सुविधाएं नहीं तो वोट नहीं।


क्या कहते हैं काशीराम आवास कॉलोनी के वाशिंदे 


अखिलेश कुमार का कहना है कि काशीराम कॉलोनी में ना तो बिजली की सुविधा है और ना ही पानी की सुविधा है और ना ही टंकी चालू है बाहर से लोग आते हैं गुंडागर्दी करते हैं जब किसी नेता या अधिकारी को अवगत कराया जाता है तो एक-दो दिन तो सही चलता है फिर मामला वैसा का वैसा ही हो जाता है।


ब्लॉक नंबर 7 के निवासी राजेश कुमार का कहना है कि काशीराम आवास कॉलोनी में विगत 10 वर्षों से कोई भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है जब-जब प्रार्थना पत्र दिए गए हैं सिर्फ आश्वासन मिला है इसके सिवा समाधान नहीं किया गया हमारी मांग है हमारी काशीराम कॉलोनी में जो मूलभूत सुविधाएं हैं वह मुहैय्या कराई जाएं अन्यथा चुनाव 2022 का हम सभी लोग मिलकर बहिष्कार करते हैं।


वार्ड नंबर 3 काशीराम कॉलोनी निवासी सरला शाक्य का कहना है कि आए दिन आवास विकास कॉलोनी में चोरियां होती हैं सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है 10 वर्षों से कोई भी सुविधा नहीं मिली है हम लोग बहुत परेशान रहते हैं रात में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लाइट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए अन्यथा में चुनाव का बहिष्कार करते हैं।


भूप सिंह यादव का कहना है कि जब से कॉलोनिया बनाई गई है तब से कई सरकार आ चुकी हैं लेकिन काशीराम कॉलोनी को ना तो पानी की सुविधा मिली है और ना ही बिजली की सुविधा मिली है जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें