वन विभाग ने छापेमारी कर बरामद की सागवन की लकड़ियां‌, लाखो का माल छोड़ मौके से फरार हुये अभियुक्त

डीएफओ‌ कर्तनिया‌ ने सर्च आपरेशन चला‌ बरामद करवाई अवैध लकड़ी।

लाकडाउन का फायदा उठा ग्रामीण क्षेत्रो से लकड़ी काट की गयी थी‌ डम्प।

मौके पर  89 नग चिरान‌ लकड़ी व 5 गोल बोटा सागवन व साखू समेत लाखो का माल हुआ बरामद।

ज़ैद खान

मोतीपुर/बहराइच l कोरोना जैसी भयंकर महामारी के बीच जहां पूरा देश थम सा गया था। सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रुके हुए थे वहीं कुछ लकड़चोरो ने मौके का फायदा उठाते हुये‌ ग्रामीण क्षेत्रो से लकड़ी लाकर‌ अपने अपने स्थानो पर छुपा ली। उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुये डीएफओ कर्तनिया जीपी सिंह ने क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाने का आदेश दे डाला।


इसी क्रम में शनिवार को डीएफअो के निर्देशन पर वन क्षेत्राधिकारी ककरहा इरफान अहमद व वन दरोगा आलोक मणि तिवारी ने ककरहा वन टीम के साथ मुर्तिहा रेंज के सीतारामपुरवा मजरे में राजेशपाल के यहां पहुंच छापेमारी शुरु की। छापेमारी के दौरान मौके पर लोग वनकर्मियो को चकमा‌ दे मौके से फरार हो गये।  वन टीम को  मौके से 89 नग चिरान‌ लकड़ी, दो पल्ले व 5 गोल बोटा सागवन तथा साखू समेत लाखो का माल हुआ बरामद। वन दरोगा आलोक तिवारी की देख रेख में मौके पर मिले सभी सामान को ककरहा रेंज कार्यालय लाया गया।

वनदरोगा आलोक तिवारी ने बताया कि उपरोक्त मामले में सम्बन्धित धाराअों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। खिलाफ डीएफअो कर्तनिया जी.पी. सिंह ने बताया कि वन एंव वन्यजीव सुरक्षा हेतु वन विभाग पूरी तरह सजग है किसी भी कीमत पर वन सम्पदा को नुकसान नही‌ पहुंचने दिया जायेगा। छापेमारी के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी  इरफान अहमद, वन दरोगा आलोक मणि तिवारी, रामकुमार, राम मिलन, इसरार हुसैन, बब्बन मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें