औचक निरीक्षण में चिकित्सक सहित चार स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित

गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। जनपद में गोला तहसील के नवागत उपजिलाधिकारी अरूण सिंह ने शनिवार को बडहलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में जहां चिकित्सक सहित चार कर्मी अनुपस्थित मिले वहीं नगर पंचायत में सब कुछ ठीक ठाक रहा। इसके अलावा उन्होंने बंधा तथा सुभाष चंद्र बोस पार्क का भी निरीक्षण किया।
दिन में 11 बजकर 40 मिनट पर तहसीलदार प्रेमचंद मौर्य के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे उपजिलाधिकारी अरूण सिंह ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जिसमें एक चिकित्सक, सफाईकर्मी, एक्स-रे टेक्नीशियन सहित चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने निर्माणाधीन ईटीसी वार्ड का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। साफ सफाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधीक्षक से व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।
बंधे के निरीक्षण में मिला रेनकट
एसडीएम ने डेरवा-खडेसरी-छपिया उमराव बांध का निरीक्षण किया। यहां रेनकट व रैटहोल देख बाढ खंड अधिकारियों से बात कर शीघ्र मरम्मत कराने को कहा। फिर वे नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे। यहां अभिलेखों के निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक पाया गया।
अंत में एसडीएम अरूण सिंह अंबेडकर चैराहा स्थित सुभाष चंद्र बोस पार्क पर पहुंचे। पार्क में गंदगी व कूडे का ढेर देख नगर पंचायत को साफ सफाई कराने तथा क्षतिग्रस्त दीवाल का मरम्मत कराने का निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहाकि शासन के मंशानुरूप विकास की योजनाओं को पूर्ण कराना तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाना मुख्य उद्देश्य है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें