गोंडा : खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर परिवार, लगाई न्याय की गुहार

मनकापुर, गोण्डा। एक परिवार खुले आसमान के नीचे एक चार दिन से रहने को मजबूर व बेवश है। पीडित परिवार सम्पूर्ण समाधान दिवस व धाना समाघान दिवस में न्याय की गुहार लेकिन कही भी सुनवाई नही हुआ है। तहसील क्षेत्र के ग्राम चांदपुर दुर्गा के रहने वाले रामदीन ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि पीडित अपने सकसणीय घर है और उपरोक्त खतौनी बकायदा मकान बना लिया है।

पूरे परिवार के साथ रहता है। परिवार के पालन.पोषण के लिए पीडित गैर प्रांत में मेहनत.मजदूरी करने के चक्कर में बाहर रहता है। जिस कारण विपक्षीगण श्यामदीन, शिव राम, सुधी,जगन्नाथ व नागेश्वर उपरोक्त के द्वारा पीडित मकान गिरा कर अपने में लिया लिया है।

पीडित हाल में ही थाना समाधान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पर एसडीएम ने राजस्व व पुलिस बना कर मौके पर जांच करने को निर्देशित किया लेकिन पुलिस व राजस्व टीम चार दिन हुआ मौके पर टीम न जाने पर पूरा परिवार गांव में लगे एक आम के पेड के नीचे रहने व आस.पास के लोगो वर्तन आदि मांग कर ईट पर खाना बनाने व खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर व बेवश है।वही एसडीएम आकाश सिह ने कहा कि मामला संज्ञान में सम्बाधित से पता कर रहा हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें