गोंडा : अवैध खनन करने वाली जेसीबी सहित तीन ट्रैक्टर-ट्राली सीज

गोंडा। शनिवार को अवैध खनन करने पर तीन ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी को सीज करने की कार्यवाही की गई है। मामला तहसील सदर अन्तर्गत कोतवाली देहात का है जहां पर ग्राम बिरवा बभनी में अवैध खनन की सूचना पर डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की गई।

थाना कोतवाली के देहात अन्तर्गत जेसीबी से अवैध खनन

इस संबन्ध में एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि तहसील सदर, थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम बिरवा बभनी में जेसीबी से अवैध खनन हो रहा है। डीएम के निर्देश पर सूचना पर एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार अमित यादव व धर्मेन्द्र कुमार तथा खनन निरीक्षक शिवदयाल सिंह पहुंचे।

मौके पर एक जेसीबी से ख्व ट्रैक्टर-ट्रालियों को कोतवाली देहात अन्तर्गत पुलिस चाौकी खोरहंसा लाया गया जहां जेसीबी सहित तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन