गोरखपुर : धान क्रय केंद्र के बाहर खुले में रखा धान पशुओं का बना दावत

गोरखपुर : सहजनवां तहसील क्षेत्र के सहजनवा कृषि उपज मंडी में हॉट शाखा 4 धान क्रय केंद्रों पर 1235 किसानों से 5975 46 मैट्रिक का धान की खरीद कर खुले आसमान रखा खा जारहे छुट्टा पशु जिम्मेदार बेखबर

प्रदेश व केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सहजनवा तहसील के नवीन कृषि उपज मंडी सहजनवा में हॉट शाखा के चार धान क्रय केंद्र खोले गए हैं हॉट शाखा क्रय केंद्र प्रथम पर 533 किसानों से 2137.90 द्वितीय पर 442 किसानों से 1997.56 तृतीय पर 262 किसानों से 1231.24 व चतुर्थ पर 98 किसानों से 608 कुंटल 76 किलो की धान खरीद कर खुले आसमान रखा गया जिसको छुट्टा पशु खा जा रहा है पर जिम्मेदार बेखबर जिससे सरकारी राजस्व की क्षति हो रही।

वहीं इस संबंध में क्षेत्रीय वितरण अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि क्रय केंद्र के बाहर रखें धान के रखरखाव की जिम्मेदारी केंद्र प्रभारियों की है जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई भी केंद्र प्रभारी से की जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें