
गोरखपुर. कोरोना की जांच अब मुफ़्त में नहीं होगी। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच के लिए 1500 रुपये देने होंगे। पहले यह जांच बिलकुल मुफ़्त थी। हालांकि अंत्योदय कार्ड धारकों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिये कोरोना जांच अब भी मुफ़्त ही रहेगी। इस संबंध में शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अप्रैल के महीने से ही कोरोना की जांच की जा रही है। माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की लैब के साथ ही रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर यानी आरएमआरसी में कोरोना की जांच होती है। पहले यहां जांच मुफ़्त थी, लेकिन शासन के नए निर्देश के अनुसार अब जांच के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। अब कोरोना की जांच के लिये 1500 रुपये देने होंगे।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गणेश कुमार के मुताबिक अंत्योदय कार्ड धारकों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिये यह सुविधा पहले की तरह निशुल्क रहेगी। लेकिन अन्य मरीज़ों को इसके लिये शासन की ओर से जारी यूजर चार्ज देना होगा।
कोरोना जांच के लिए 1500 रुपये देने होंगे। शासन की ओर से यह रकम निर्धारित की गई है। अंत्योदय कार्डधारकों की जांच पहले की तरह निशुल्क होगी।
बताते चलें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की लैब के अलावा रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर यानी आरएमआरसी में अब तक 70 हज़ार कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।