डीएम व एसपी द्वारा विधानसभा चुनाव दृष्टिगत दिये दिशा निर्देश

बैठक करते डीएम व एसपी

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर । शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/चुनाव प्रभारी व अन्य अधिकारी गण के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के माध्यम से आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थानों द्वारा शस्त्रों को जमा कराकर सही ढंग से सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया साथ ही कुछ और निर्देश दिए गए जिसमें निर्वाचन हेतु पुलिस बल/अर्धसैनिक बल/होमगार्ड आदि के ठहरने के लिए विद्यालयों पर उचित प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करें। आचार संहिता का पालन कराये जाने व एरिया डोमिनेशन करते हुए बार्डर एरिया पर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री/ मादक पदार्थों की बिक्री/परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाय। थाना परिसर एवं कार्यालयों की साफ सफाई उच्चकोटि का रखने हेतु निर्देशित किया गया। कोविड-19 एवं नये वैरियेन्ट ओमीक्रान के दृष्टिगत मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य किया एवं कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। टॉप-10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों तथा 10 वर्ष में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाय तथा टाप-10 अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक (अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय साथ ही साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन में बाधा पैदा करने वाले घटकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।किसी भी आपराधिक घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचने तथा आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।साथ ही 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी को नकलविहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित  अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि टीईटी परीक्षार्थियों को रोडवेज बस की सेवा मुफ्त दी जाएगी, सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी तथा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही पर्याप्त मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय तथा समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/प्रतिसार निरीक्षक/निरीक्षक रेडियो शाखा/ आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक/प्रधान लिपिक/ प्रभारी एएचटीयू/प्रभारी चुनाव सेल/प्रभारी सोशल मीडिया सेल तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें