5 बीघा जमीन में बनेगा हापुड का 11वाँ थाना कपूरपुर

सपनावत व समाना सहित रहेगी 4 चौकी शामिल

दैनिक भास्कर/नवीन गौतम
हापुड़। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद हापुड के धौलाना क्षेत्र में एक नया थाना कपूरपुर स्वीकृत किया गया है। जिसकी जानकारी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं ट्वीट कर दी है।
बता दें कि जनपद हापुड में अभी तक थाना हापुड कोतवाली नगर, थाना हापुड देहात, थाना हाफिजपुर, थाना धौलाना, थाना पिलखुवा, थाना बाबूगढ़, थाना सिम्भवली, थाना गढ़मुक्तेश्वर, थाना बहादुरगढ़ व महिला थाना मिलाकर कुल दस थाने थे। अब शासन की मंजूरी के बाद ग्यारहवा थाना धौलाना क्षेत्र में कपूरपुर स्वीकृत किया गया है। बता दें कि धौलाना क्षेत्र में स्वीकृत कपूरपुर थाना क्षेत्र में लगभग 4 चौकीया बनेगी। इससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। अभी पिलखुवा सर्किल में पिलखुवा, धौलाना, हाफिजपुर तीन थाने मौजूद हैं। अब सर्किल में नया थाना कपूरपुर बन गया है। इसका प्रस्ताव कुछ वर्ष पूर्व पुलिस अधिकारियों द्वारा बनाकर भेजा गया था।
हापुड एसपी दीकप भूकर ने बताया कि धौलाना क्षेत्र में नए थाने कपूरपुर का निर्माण लगभग 5 बीघा जमीन पर बनना है। जिसमें 4 चौकी बननी है। जबकि दो चौकी सपनावत व समाना वर्तमान में थाना धौलाना क्षेत्र में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें