हरिद्वार : तनीषा को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान करते खेलकूद अधीक्षक

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता के 5वें दिन पन्द्रह सौ मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में जौनी कश्यप ने प्रथम, सुदामा पोखरियाल ने द्वितीय तथा राहुल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में सुदामा पोखरियाल ने प्रथम स्थान, देवांश जोशी द्वितीय तथा मनीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में मिथुन सिंह ने प्रथम स्थान, सार्थक नेगी ने द्वितीय तथा अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता के 1500 मीटर दौड़ में तनीषा शर्मा व जौनी कश्यप ने मारी बाजी

कॉलेज के मुख्य खेल अधीक्षक डा.तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राएं भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। छात्रा वर्ग की पन्द्रह सौ मीटर दौड़ में तनीषा शर्मा ने प्रथम, हिमानी पाल ने द्वितीय, कु. अंजली ने तृतीय स्थान तथा कलावती ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ प्रियंका सेमवाल ने प्रथम, प्रिया सिंह ने द्वितीय तथा हिमानी पाल ने तृतीय स्थान किया। त्रिकूद प्रतियोगिता में अंजली ने प्रथम, नेहा सिंह ने द्वितीय तथा महिमा ने तृतीय स्थान किया।

मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा.तेजवीर सिंह तोमर, सह खेलकूद अधीक्षक डा.सुषमा नयाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा.मनमोहन गुप्ता तथा डा. प्रदीप त्यागी ने विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में सहयोग के लिए मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक डा. सुषमा नयाल, प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि, राजेश मिश्रा, अंकुर चौहान, मधुर अनेजा की सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें