हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने सैकड़ो मजलूमो के घर पहुँचा दी ईद किट!

ट्रस्ट की मानवीय संवेदना कोविड-19 पर भारी पड़ी हर खासो-आम की जुबां पर बस उसका नाम

क़ुतुब अन्सारी
बहराइच। पाँच रुपये मे गरीब परिवार को भर पेट लजीज व्यंजन देने वाली बहराइच की हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट की टीम ने अब सौ ऐसी गरीब परिवार जिनके पास घर में बनने के लिए सिवई तक नहीं थी उनके घर घर जाकर सिवई व अन्य सामग्री पहुंचाने का जिम्मा भी उठाया है।
इस संबंध में हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल का कहना है कि ईद के एक दिन पहले हम लोगों ने यह विचार किया है जिससे लोगो की ईद की मिठास कम ना हो ऐसे 100 परिवारों को हम लोग ईद की किट का वितरण कर रहे है।

और लोगो के घर घर जाकर सिवई किट दी है उस किट में विशेष तौर पर हम लोगो ने सिवई मेवा बिस्किट वा चॉकलेट भी देने का प्रयास किया है ताकि उस गरीब परिवारों के घर की भी ईद अच्छे से मनाई जा सके उन्होंने बताया कि अभी तक उन्होंने 50 लोगो को ईदी देने का काम किया है और तक़रीबन 150 लोगो का यह समान पहुचाने का प्रयास करेंगे उन्होंने बताया कि सभी लोग ऐसे है जो बेहद परेशान है ऐसी लोगो को ही चिन्हित करने का काम किया है और उन सब के घरों में सिवई बनना भी मिश्किल था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें