इकाना में टी-20 सीरीज को लेकर हिटमैंन ने बेबाकी से दिया जवाब

इंडिया और श्रीलंका। भारत और श्रीलंका का मुकाबला जबरदस्त देखने को मिलने वाला है, टी-20 सीरीज की शुरुआत कल से शुरू हो चुकी है, भारत और श्रीलंका ये दोनों ही टीमें लखनऊ के मैदान पर एक दूसरे से टकराएंगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई बड़ी बाते कही हैं, वहीं युवा खिलाड़ियो, सीनियर खिलाड़ियों सभी सवाल का हिटमैन ने बेबाकी से जवाब दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने खुद ओपनिंग पोजिशन त्यागकर ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करने का मौका दिया था। इसके पीछे की वजह बताते हुए रोहित ने कहा, ‘मैंने रुतुराज और ईशान को ओपनिंग करने का मौका दिया क्योंकि वे फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में उस स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में मुझे यही ठीक लगा।

मैं कभी नहीं चाहता हमारे खिलाड़ी चोटिल हो- रोहित

रोहित शर्मा ने कहा, ‘युवाओं का प्रदर्शन देखकर बहुत खुशी होती है लेकिन मैं कभी नहीं चाहता कि हमारे सीनियर खिलाड़ी चोटिल हों। मैं उस दौर से गुजर चुका हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि वापसी करना आसान नहीं होता है। हमें उम्मीद है कि हम खिलाड़ियों को रोटेट कर सकते हैं लेकिन मैं किसी के चोटिल होने की उम्मीद नहीं करता।

मैच खेलने में जो नशा, वो किसी में नहीं

रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं सभी मैच को खेलने के लिए उत्सुक हूं। हर दिन को अलग-अलग लेना होगा। यदि कोई अवसर आता है, तो मैं एक ब्रेक लूंगा। पूरी टीम की कार्यभार, रोटेशन और रोडमैप के बारे में भी स्पष्ट मानसिकता है। ऐसे में कोई हम कोशिश करेंगे कि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।

गजब का है बैकफुट खेल

रोहित शर्मा ने संजू सैमसन के बारे में बोलते हुए कहा, ‘संजू सैमसन में प्रतिभा है। जब भी हमने उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है, उन्होंने ऐसी पारी खेली हैं जहां लोगों को आश्चर्य होता है कि कोई ऐसा कैसे खेल सकता है। उसके पास सफल होने के लिए कौशल है। उसका बैकफुट खेल शानदार है।

रोहित शर्मा को हाल ही में लिमिटेड ओवर के अलावा टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। इस पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना शानदार अहसास है। जब मौका मिला तो मैं बहुत खुश हुआ। नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें