रामपुर चाठा में जगी विकास की आश ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह ने हवन पूजन के पश्चात कराया मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
ग्राम पंचायत मिर्जापुर के गांव रामपुर चाठा के बहुमुखी विकास के लिए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास रंग लाने लगे है। विकास की दृष्टि से पिछड़े राजगढ़ वन क्षेत्र से जुड़े गांव रामपुर चाठा में क्षेत्र पंचायत निधि और मनरेगा से सीसी और इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कराया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ज्योति चौधरी, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने ग्राम प्रधान सोमदत्त सैनी की उप‌स्थिति में हवन पूजन के साथ सीसी और इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर नारायणपुर रतन के ग्राम प्रधान मो. इरफान, भाजपा नेता चौ. ईशम सिंह, रामलाल सैनी, राजेंद्र सिंह, अनुकूल शर्मा, मुकेश राजपूत, महिपाल सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें