फतेहपुर : दलित महिला और युवती से अभद्रता, भनक लगते ही चौकी इन्चार्ज निलंबित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । विजयीपुर चौकी में मारपीट के मामले पर थाने बुलाकर पीड़ित परिवार की दलित महिलाओं व युवती से छीना झपटी व अभद्रता करने के मामले पर एसपी राजेश कुमार सिंह ने आरोपित चौकी इन्चार्ज नीरज कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मालूम हो कि किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के साहबपुर गाँव निवासी गजोधर का जायदाद के बंटवारे को लेकर सगे पुत्र दिलीप से विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। बीती देर शाम विजयीपुर चौकी प्रभारी नीरज कुशवाहा ने दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए थाने बुलाया था। दोनों पक्षों में प्रथम पक्ष से गजोधर व उसकी पत्नी शीतला व पुत्री सविता थे। जबकि द्वितीय पक्ष से केवल गजोधर का पुत्र थाने पहुँचा। दोनों पिता पुत्रो में कहासुनी होने लगी।

जिस पर चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने आपा खो दिया जो गजोधर व उसकी पत्नी के साथ अभद्रता व मारपीट करने लगे। जिसका गजोधर की पुत्री सविता, विरोध करते हुए पूरे मामले का वीडियो शूट करने का प्रयास करने लगी। जैसे ही आरोपित चौकी इंचार्ज कुशवाहा की नजर उसके मोबाइल फोन पर गई। वह युवती से अभद्रता पूर्वक छीना झपटी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज पर आमादा हो गया।

इतना ही नहीं बल्कि आरोपित चौकी इंचार्ज ने स्वयं के अधिकारों का बेजा इस्तेमाल कर वर्दी का रौब झाड़ते हुए बगैर पीड़ित पक्ष की बात सुने ही महिलाओ समेत दोनों पक्ष के लोगो का 151 में चालान भी कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने आरोपित चौकी इन्चार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें