सीएचसी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

भास्कर समाचार सेवा

शाहबाद /रामपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएससी में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को जागरूक कर उनको उनके अधिकारों के बारे में बताया गया ।
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद साथिया सेंटर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अर्चना सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने बालिकाओं के महत्व पर चर्चा की उन्होंने बताया बेटी घर की लक्ष्मी होती है बेटी ही होती है जो कि दोनों परिवारों को बना कर रखती है जिनके घर बेटियां होती है वह घर और उनके माता-पिता दुनिया के सबसे खुशनसीब माता पिता होते हैं ,इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला और बताया आप लोग अगर शिक्षित बनोगे तभी अपने मूलभूत अधिकारों को समझोगे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नगर व क्षेत्र से आई बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें