IPL 2020: पॉवरप्ले में सबसे अधिक रन बनाने वाली टॉप 5 टीमें

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में पॉवरप्ले के शुरूआती 6 ओवर काफी मायने रखते हैं. कही बार पॉवरप्ले के ओवर ही मैच का नतीजा तय कर देते हैं. फील्डिंग पाबंदियों के कारण इन 6 ओवरों में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करती हैं.

आज इस लेख में हम 5 ऐसी टीमों के बारे में जानेगे, जिन्होंने आईपीएल 2020 सीजन में पॉवरप्ले में सबसे अधिक रन बनाए हैं.

5) चेन्नई सुपर किंग्स- 60 रन vs KXIP

आईपीएल 2020 के 18वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए 178/4 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस ने पॉवरप्ले के 6 ओवरों में 60/0 का स्कोर बनाया था.

पॉवरप्ले में फाफ डू प्लेसिस ने 17 गेंदों पर नाबाद 32 और शेन वॉटसन ने 19 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए थे.

4) किंग्स XI पंजाब- 60 रन vs RR

आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध पहले बैटिंग करते हुए पॉवरप्ले के 6 ओवरों में 60 रन बनाए थे. इस दौरान मयंक अग्रवाल ने 19 गेंदों पर नाबाद 29 और केएल राहुल ने 18 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए थे.

3) दिल्ली कैपिटल्स- 63/0 vs RCB

आईपीएल 2020 के 19वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दुबई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के विरुद्ध पॉवरप्ले के ओवरों में 63/0 का स्कोर बनाया था. इस दौरान शिखर धवन ने 14 गेंदों पर नाबाद 20 और पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली थी.

2) राजस्थान रॉयल्स- 69/1 vs KXIP

आईपीएल 2020 के 19वें में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए 223 रन बनाए थे. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने पॉवरप्ले के ओवरों में 69/1 का स्कोर बनाया था.

इस मैच में पॉवरप्ले के ओवरों में राजस्थान की ओर से स्टीव स्मिथ ने 18 गेंदों पर नाबाद 37 और संजू सैमसन ने 11 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए थे.

1) सनराइजर्स हैदराबाद- 77/0 vs DC

आईपीएल 2020 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध पॉवरप्ले के ओवरों में 77/0 का स्कोर बनाया.

इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 26 गेंदों पर नाबाद 54 रन और साहा ने 10 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए थे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें