जहांगीरपुरी कांड : शोभायात्रा पर हमला करने वाले दो आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे, अब खुलेगा राज

नई दिल्ली । 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा पर हमला करने वाले दो और आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक कुल 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से तीन नाबालिगों को जुवेनाइल एक्ट के तहत बाल सुधार गृह में भेजा गया है. मामले में गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों की पहचान जफर और बाबुद्दीन के रूप में हुई है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने शोभायात्रा पर कांच की बोतलों से हमला किया. इतना ही नहीं ये दोनों तलवार भी लहरा रहे थे।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी रिश्ते में भाई है. साथ ही हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार से भी परिचित है. बता दें कि इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. हिंसा मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली के साथ-साथ बिहार, यूपी के कई जिलों में भी छापेमारी अभियान चला रही है।

गौरतलब हो कि हनुमान जयंती के दिन देश भर में अलग-अलग स्थानों पर हिंदू संगठनों ने शोभायात्रा ने निकाली थी. इसमें कई जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी हुई थी. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में निकाली गई शोभायात्रा पर घर की छतों से पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी गई थी. जिसके बाद भड़की हिंसा में जमकर बवाल और आगजनी हुई थी. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हो गए थे. पथराव के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें