JNU में लहराया लाल परचम, चारो सीटों पर ABVP क्लीन स्वीप …

JNU Student Union election

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों- आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चा ने केंद्रीय पैनल के सभी चार पदों पर जीत दर्ज की है। चुनाव समिति के मुताबिक 5,185 मतों की गणना के बाद लेफ्ट के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एन साई बालाजी 1179 मतों से जीत गए हैं। वहीं उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के अन्य केंद्रीय पैनल पदों पर भी यूनाइटेड लेफ्ट भी उम्मीदवार जीते हैं।

उपाध्यक्ष पद के लिए लेफ्ट की सारिका चौधरी 1579 वोट से जीती हैं। जनरल सेक्रेटरी के लिए लेफ्ट के एजाज अहमद 1193 वोट से जीते हैं। इसके अलावा ज्वॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए लेफ्ट के अमुथा जयदीप 757 वोट से जीते हैं।

शनिवार को यहां काफी तमाशा देखने को मिला था जब एबीवीपी ने मतगणना शुरू होने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया था और मतगणना को 14 घंटे तक के लिए रोक दिया गया था।

इस बार 67.8 फीसदी मतदान हुआ था, जिसे पिछले छह साल में सबसे ज्यादा माना जा रहा है। इसमें 5,000 से ज्यादा छात्रों ने मतदान किया। इसके अलावा इस बार एबीवीपी के लिए भी नजीते ज्यादा निराश करने वाले नहीं हैं। सभी पदों पर उसके उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे।

मतगणना के दौरान हिंसा की खबरों पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया, ‘JNU छात्रसंघ चुनाव में करारी हार होती देखकर ABVP हिंसा पर उतर आई है। छात्रों पर हमले करके चुनाव रोकने की कोशिश नाकाम होने के बाद उसकी कुंठा और बढ़ गई है। बाहर से गुंडों को बुलाकर JNU को डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन JNU की एकजुटता के सामने हिंसा की जीत कभी नहीं होगी।’

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि जेएनयू की छात्र राजनीति में हिंसा की जगह कभी नहीं रही। यहां विचारों पर बहस की जाती है और स्थापित मान्यताओं पर सवाल खड़े किए जाते हैं। इन्हीं सवालों और इसी जज्बे से डरते हैं ये मनुवादी लोग। लेकिन डर के आगे हार है और संघर्ष के आगे जीत। जेएनयू ये बात बखूबी जानता है।

भी सीटों पर लेफ्ट यूनिटी और एबीवीपी को मिले वोटों की स्थिति:

अध्यक्ष
एन साई बालाजी (लेफ्ट यूनिटी)- 2161
ललित पांडेय (एबीवीपी)- 982

उपाध्यक्ष

सारिका चौधरी (लेफ्ट यूनिटी)- 2692
गीताश्री बरुआ (एबीवीपी)- 1012

महासचिव
एजाज़ अहमद (लेफ्ट यूनिटी)- 2423
गणेश गुर्जर (एबीवीपी)- 1123

संयुक्त सचिव
अमूथा जयदीप (लेफ्ट यूनिटी)- 2047
वैंकट चौबे (एबीवीपी)- 1290

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें