जीपी अवस्थी

कानपुर। बुधवार को डीएम विजय विश्वास पंत ने सभी विभागों के अधिकारियों संग जिले की मासिक समीक्षा बैठक की। सेतु निगम द्वारा निर्मित झकरकटी पुल तथा कैंट पुल के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए युद्ध स्तर पर कराये जाने वाले निर्माण कार्य की प्रतिदिन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें साथ ही केंट पुल के संपर्क मार्ग को भी मोटरेबल कराने के निर्देश दिए ताकि आने जाने वाले लोगों को समस्या ना हो।
डीएम ने सीएमओ को आदेश दिए कि जो डॉक्टर निरंतर मेडिकल पर चल रहे है उन सभी की मेडिकल बोर्ड से जांच कराएं। डॉक्टर बीमार नहीं पाया जाता है तो सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करें। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अस्पतालों में 2 दिन के डॉक्टरों की उपस्थिति का ड्यूटी चार्ट अंकित कराने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि संविदा में तैनात रहे डॉक्टर पीके सिंह द्वारा निरंतर बाहर से दवाई लिखे जाने की शिकायत मिल रही थी जिसके कारण उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। डीएम कहा कि बराबर औचक निरीक्षण करते हैं। बताया गया कि 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है जिसकी प्रगति धीमी है। इस पर डीएम ने सीएनडीएस के जेई को नोटिस देने का आदेश दिया।
समाज कल्याण विभाग को डीएम ने योजना में एक बड़े सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। कहा सीडीओ सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। डीएम ने पीडब्लूडी को शुक्लागंज पल और गोविंदनगर पल का निरीक्षणकर रिपोर्ट देने को कहा।