कानपुर : नगर आयुक्त ने सीएम आगमन को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

कानपुर। चकेरी स्थित नवनिर्मित हवाई अड्डे का लोकार्पण दो दिन बाद सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसे लेकर अफसरों ने तैयारियां तेज कर दी है। वहीं नगर आयुक्त शिवशरणप्पा ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्प कराया। 

हवाई अड्डे की सामने की बाउंड्री वाल के किनारे एवं सेंट्रल वर्ज पर लैंडस्केप एवं पौधे लगाने का कार्य नगर निगम द्वारा जिलाधिकारी विशाख जी एवं नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी एन के निर्देश में अधीक्षक डॉ वीके सिंह द्वारा कराया जा रहा है।

जिस क्रम में आज निरीक्षण के दौरान स्थल पर खजूर के बड़े-बड़े पौधे लगाने का कार्य प्रगति पर पाया गया, साथ ही साथ दीवाल के किनारे ग्राउंड कवर एवं चंपा के पौधों का भी रोपण किया गया है।

मौके पर मुख्य अभियंता जोनल अधिकारी जोनल स्वच्छता अधिकारी जोनल अभियंता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।इस संबंध में मौके पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि पेंटिंग का जो भी कार्य एयरपोर्ट पर चल रहा है, उसे कल तक प्रत्येक दशा में समाप्त किया जाए । साथ ही एयरपोर्ट से निकलते समय हाईवे की ओर जाने पर जो बाउंड्री वाल है उस पर भी पेंटिंग का कार्य कराया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन