कानपुर : केडीए में लगा विशेष रजिस्ट्री कैम्प

-उपाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर वितरित की रजिस्ट्रियां
-निबन्धन सम्बन्धी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर सम्पत्ति का पंजीकृत कैम्प में :अरविंद

कानपुर। उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने प्राधिकरण के आवंटियों/आम जनमानस की सुविधा की दृष्टिगत प्राधिकरण परिसर में शुक्रवार को विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन कराया।कैम्प में ही सबरजिस्ट्रार जोन-1, 2, 3 व जोन-4, विश्व बैंक, बल्क सेल तथा सबरजिस्ट्रार नर्वल अपने सहयोगी स्टाफ के साथ उपस्थित रहे, आवंटियों की रजिस्ट्री तत्काल पंजीकृत की गयी।विशेष रजिस्ट्री कैम्प का शुभारम्भ उपाध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कैम्प में अपर सचिव, डाॅ. गुडाकेश शर्मा ने उपाध्यक्ष एवं आवंटियों का स्वागत करते हुये विशेष रजिस्ट्री कैम्प के आयोजन पर प्रकाश डाला।

उपाध्यक्ष ने आवंटियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि चुनाव के कारण कानपुर विकास प्राधिकरण एवं इससे जुड़े हुये लोगों के बीच कैम्प के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित नहीं हो सका था। जिन आवंटियों द्वारा निबन्धन सम्बन्धी समस्त कागज़ात एवं औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी है उनकी सम्पत्ति का रजिस्ट्री कैम्प में पंजीकृत कर दी जायेगी।उन्होंने आवंटियों के हित के लिये आगे भी प्राधिकरण द्वारा कैम्प लगाये जाने तथा ग्राहक को प्रत्येक प्रकार की सहायता किये जाने के निर्देश अपने अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिये। आवंटियों को विवाद रहित प्लाट उपलब्ध कराने की नई पहल की शुरूआत करते हुये वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 के पश्चात् की जाने वाली रजिस्ट्री से पूर्व ही आवंटी एवं प्राधिकरण के अभियंत्रण विभाग द्वारा मौके पर स्थल का सत्यापन कर लेने एवं पूर्ण संस्तुष्टि के पश्चात् ही रजिस्ट्री निष्पादित किये जाने तथा उसी के साथ आवंटी को कब्जा हस्तगत किये जाने की व्यवस्था शुरू की, जिससे आवंटी एवं उसके परिवार की जर्नी सुगम हो सके।कैम्प में ही उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने स्वयं अपने हाथों से राजेश सैनी, गीता, कमलेश कुमारी, शिव प्रसाद एवं गणेश पाण्डेय आदि आवंटियों के पक्ष में निष्पादित की गयी रजिस्ट्री की काॅपी प्रदान की गयी।खबर लिखे जाने तक 103 रजिस्टरियां आवंटियों को वितरित की गयी।

  • आवंटियों में खुशी
    -अमित कुमार ने कहा गया कि वह रजिस्ट्री हेतु विगत दो-तीन साल से प्राधिकरण में प्रयासरत थे।किन्ही कारणो से उनकी रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो सकी थी। उपाध्यक्ष की विशेष पहल से कैम्प में ही उनकी रजिस्ट्री प्राप्त हूई। जिसका क्षेय उपाध्यक्ष को देता हूँ।
    -गीता ने भी कैम्प में रजिस्ट्री होने से खुशी व्यक्त करते हुये उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त कर, आगे भी इसी प्रकार के कैम्प लगाये जाने का अनुरोध किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें