लखीमपुर : सीएमओं ने सीएचसी धौराहरा का किया निरीक्षण

लखीमपुर खीरी। प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक ब्लाकों में जनपद के 4 ब्लाक आकाक्षात्मक ब्लाक के रुप में चिन्हित किये गए हैं। जिन पर मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की समीक्षा के लिए सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम समीक्षा कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीएचसी धौराहरा का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के 16 हेल्थ इण्डीकेटर जिनमें गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्ण 04 जांच, गर्भवस्था के दौरान 04 बार खून की जांच।

आकांक्षात्मक ब्लाक धौराहरा पहुंचकर सीएमओ ने की समीक्षा बैठक

संस्थागत प्रसव, बच्चे का जन्म के समय वजन, क्षयरोग के मरीजों का चिन्हीकरण, चिन्हित लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनाने की स्थिति, अत्यन्त जोखिम महिलाओं ट्रिटमेंट करना, बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण कियाशील हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जन्म के एक घंण्टे के अन्दर स्तनपान आदि संकेतांको पर समीक्षा की गई इन सभी इंडिकेटर की रिपोर्ट और समीक्षा शासन स्तर से की जाती है।

बैठक के दौरान संज्ञान में आया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिए जाने वाले 1400 रुपए की धनराशि का भुगतान ब्लाक लेखा प्रबंधक के लापरवाही के कारण लंबे समय से ना किए जाने के कारण लम्बित है। इस सम्बन्ध में ब्लाक लेखा प्रबंधक मधुकर श्रीवास्तव को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिए गए। साथ ही अधीक्षक डा. पंकज शुक्ला को जेएसवाई लाभार्थियों के भुगतान त्वरित करने के निर्देश दिए गये।

खराब करने वालों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

कम प्रगति करने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यकत्रियों की कड़ी चेतावनी जारी की गई। साथ ही पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को क्षेत्रान्तर्गत आने वाले आशा क्लस्टर बैठक दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिभाग करने एवं सम्पूर्ण पीएचसी क्षेत्र का सघन भ्रमण व आयुष्मान गोल्डेन कार्ड 10 मई से 25 मई तक चलने वाले अभियान के सम्बन्ध में बताया गया कि अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड बनाए जाए। समीक्षा बैठक के दौरान जिन आशाओं एएनएम द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया गया उन्हें चेतावनी जारी की गई।

इसी क्रम में 16 मई को ईसानगर व 18 मई को ब्लाक रमियाबेहड़ में उपरोक्त इण्डीकेटर समीक्षा बैठक आहूत की जायेगी। सीएचसी धौरहरा में निरीक्षण के दौरान जनपद स्तरीय टीम में एसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, एसीएमओ एनएचएम डॉ बीसी पंत, डीपीएम अनिल कुमार यादव, एनएचएम के साथ-साथ हेल्थ पार्टनर एजेन्सी के प्रतिनिधी डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. विकास सिंह, डीएमसी मुकेश चौहान सहित अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला, संदीप मिश्रा, अरविन्द मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें