लखीमपुर : बिना स्वीकृति के ग्राम पंचायत ने लगाई स्ट्रीट लाइटें, सीएम पोर्टल पर की शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर खीरी। जिले के मोहम्मदी विकास खंड में ग्राम पंचायत शाहपुर राजा में स्ट्रीट लाइट कार्य में ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा लाखों रुपए के घोटाले के मामले प्रकाश में आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर वित्तिय वर्ष 2019-20 तक ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा स्ट्रीट लाइट कार्य के लिए लाखों रुपए का भुगतान अपनी चहेती फर्म को किया गया। ग्राम पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर बिना विभागीय अनुमति लिए बिजली पोलों पर एलईडी स्ट्रीट लाइटों को लगवा दिया और कमीशन के खेल में बिना एमबी रिपोर्ट के लाखों का गोलमाल कर दिया। शाहपुर राजा ग्राम पंचायत में गांव के विकास के लिए आने वाले लाखों रूपयों की धनराशि का बंदरबांट हो गया।

शासन ने गांव के विकास के लिए पंचायतों को लाखों की धनराशि जारी की है और पहले कार्ययोजना बनाने के साथ कराए जाने वाले कार्यों का स्टीमेट बनवाने के साथ जेई के द्वारा टेक्निकल एनओसी लेने के बाद गांव के विकास कराने की व्यवस्था हैं। काम पूरा होने के बाद इंजीनियरो के द्वारा एमवी बनने के बाद ही खातों से धनराशि निकालने का प्रावधान हैं। क्षेत्र के एक जागरुक नागरिक ने आइजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री से शिकायत कार्यवाही की गुहार लगाई है।

शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत शाहपुर राजा में सचिव ने प्रधान के साथ मिलकर बिजली के खंभों पर मनमाने ढंग से स्ट्रीट लाइट लगवा दी। इस पर खर्च होने वाली बिजली के बिल के अदा करने का कोई प्रस्ताव ही नहीं किया न ही बिजली विभाग से कोई अनुमति ली। इतना ही नहीं पंचायत सचिव ने बिना कोटेशन व टेंडर जारी किए मनमानी फर्मों से लाइटों को क्रय कर लिया और बिना जेई के एमबी रिपोर्ट के लाइटों के मद का लाखों रुपया भी निकाल लिया।

वर्जन –

बीडीओ मोहम्मदी अश्वनी सिंह ने बताया कि जिले में पीईटी की परीक्षा में ड्यूटी लगी है जिसके कारण में बाहर हूं। मामले से संबंधित जानकारी नहीं है। यदि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत हुई है तो मामला संज्ञान में आते ही दिखवाता हूं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें