लखीमपुर खीरी : सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू नदी में डुबकी

धौरहरा खीरी। जालिमनगर पुल के पास सरयू नदी में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुरोहितों को दान किया। श्रद्धालुओं ने सरयू नदी का पवित्र जल लेकर क्षेत्र के शिव मन्दिरों में जलाभिषेक किया। सोमवती अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सोमवार को ईसानगर थाना क्षेत्र के जालिमनगर पुल के पास सरयू नदी में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुरोहितों को दान दिया।

श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान करने के बाद पवित्र सरयू नदी का जल लाकर धौरहरा क्षेत्र के नरैना बाबा में नारायने स्वर बाबा ,नागेश्वर मंदिर, कफारा आदि शिव मन्दिरों में जलाभिषेक किया। स्नान के दौरान सरयू नदी पर सुरक्षा व्यवस्था में एस आई संजय सिंह, का. वशिष्ठ पाण्डेय, विजय पाण्डेय सहित महिला सिपाही मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन