लखीमपुर : काफी समय से खराब पड़ा बिजली ट्रांसफार्मर, लाइन मैन पर लगा बड़ा आरोप

लखीमपुर : खीरी के तिकुनिया में बीते दो सप्ताह से रननगर में बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है। आक्रोशित बिजली कनेक्शन उपभागताओं ने लाइन मैन पर ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में दस हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। दो सप्ताह से बिना बिजली के रह रहे बिजली कनेक्शन धारकों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया । आक्रोशित कनेक्शन धारकों ने प्रदर्शन कर नाराजगी का इजहार भी किया।

बिजली कनेक्शन धारक मुन्नालाल, विजय कुमार, कल्लन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सुब्बा, गुरपेज सिंह, प्रेमचंद्, मनोज कुमार, केवल प्रसाद, मनोज कुमार रामचंदर, रामअछेवर, जोखू राम, शिव शंकर आदि ने बताया कि बिजली कनेक्शन का बिल समय से भरने के बावजूद भी पिछले दो सप्ताह से बिजली गुल है। बिजली विभाग से जुड़े अधिकारी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पत्रकार द्वारा बिजली लाइनमैन रामबचन से जब दस हजार रुपए मांगे जाने के संबंध में बात की तो उन्होंने रुपए मांगे जाने के आरोप को निराधार बताया और कहा कि लाइन सही करने के बाद हजार पंद्रह सौ रुपए तो लोग खुद ही दे देते हैं।

बिजली जेई राजेश कुमार से इस संबंध में वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें कल ही ग्राम रननगर के ट्रांसफार्मर के खराब होने की जानकारी मिली है जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करा दिया जाएगा। बीते दो सप्ताह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जानकारी से उन्होंने पूरी तरह इनकार कर दिया। साथ ही दस हजार रुपए मांगे जाने पर लाइनमैन का पूरी तरह बचाव भी किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें