लखीमपुर ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन, नोडल अधिकारी रहे मौजूद

बेलरायां-लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में गांव की समस्याओं को गांव स्तर पर ही निस्तारित करने के लिए के निघासन इलाके के भेड़ौरी ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, ग्राम चौपाल में नोडल अधिकारी अपर जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मित्रा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। निघासन ब्लाक की ग्राम पंचायत भेड़ौरी में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, चौपाल में नोडल अधिकारी संजय मित्रा ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए चौपाल में मौजूद अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देशित किया।

चौपाल के बाद नोडल अधिकारी अपर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन कूड़ा केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी विनय मौर्य को निर्देशित किया। उसके बाद गाँव में पैदल भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानो पर लगे इंडिया मार्का हैंडपंप के पास बने सोक पिट निर्माण कार्य, प्राइमरी स्कूल में जल निकास के लिए नाली व इन्टरलाक सड़क की मरम्मत हेतु निर्देशित करते हुए ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत अधिकारी को कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति तक पहुँचाने पर पूरा जोर दिया। इस मौके पर चौपाल में ग्राम प्रधान टीकाराम, ग्राम पंचायत अधिकारी विनय मौर्या, प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव कुमार वर्मा, लेखपाल, पंचायत सहायक सोमराज, सहित ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम वासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें