लॉकडाउन 3 : खीरे के चक्कर में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, एक की मौत और 3 घायल

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम कटहाना  बान दाखिली  मुकलिया के किसान रफीउल्लाह , चुनहै ,इनायतुल्लाह  अपने खेत पर खीरे की बिक्री  के लिए प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह 9:00 बजे भी खीरा बेचने के लिए खेत पर गए थे

वहां पर पड़ोस में रहने वाले किसान कयूम ,आमीन ,वली मोहम्मद पुत्र गढ़ ननकू एवं मुनीर ,अजीम ,गुड्डू छन्नू, जागीर , मुबीन यह सभी लोग खीरे के रेट भाव को लेकर आपस में झगड़ने लगे दूसरा पक्ष  मारपीट करने की तैयारी में था और थोड़ी सी बात होने पर लाठियां चलने लगी गांव के लोग दौड़े बीज  बचाओ करने का प्रयास किया मारपीट के दौरान 4 लोग घायल हो गए

गंभीर रूप से घायल रफीउल्लाह 45 वर्ष पुत्र मजीद को जिला चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई पुलिस ने घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में करा कर घर रवाना किया रिसिया थाने के इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश पांडे ने मृतक के पुत्र  जुबेर की तहरीर पर 9 लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन  उल्लंघन करने सहित अन्य धाराओं 188 ,147 ,323 ,504,506,304 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन