लॉकडाउन 4 : बार्डर के कवरेज पर एसएसबी ने लगायी रोक

एसएसबी ने बताया कि डीएम के कहने पर पत्रकारों को रोका

नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। 
कस्बे मे बार्डर तक निरीक्षण के लिए डीएम, एसपी, कमिश्नर व डीआईजी सहित एसडीएम व सीओ यहां आते रहते है। उनके साथ सभी मीडिया कर्मी नेपाल सीमा से सटे नो मैन्स लैण्ड तक कवरेज तक जाते रहे है। परन्तु कुछ दिनों से एसएसबी की रूपईडीहा बीओपी पर पत्रकारों को बार्डर तक जाने से रोक दिया गया है। जबकि नेपाली मीडिया कर्मी कोरोना की कवरेज के लिए कस्बे से सटे जमुनहां थाने तक स्वतंत्र रूप से विचरण करते रहते है। जब भारतीय क्षेत्र के मीडिया कर्मी बार्डर तक कवरेज करने के लिए जाते है तो उन्हे एसएसबी रूपईडीहा बीओपी द्वारा रोक दिया जाता है। कहा यह जाता है कि जिलाधिकारी बहराइच शम्भू कुमार ने कहा कि पत्रकारों को बार्डर तक न जाने दिया जाये।

इस संबंध मे जब सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार से बात की गयी तो उन्होने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश से ही पत्रकारों को रोका गया है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी उ.प्र. सहित प्रेस काउंसिल आफ इण्डिया के स्पष्ट आदेश है कि किसी भी मीडिया कर्मी को कवरेज करने से रोका न जाये। इस संबंध मे जब डीएम बहराइच शम्भू कुमार के मोबाइल नम्बर पर किया गया तो उनका फोन किसी दूसरे ने उठाकर कहा कि अभी बात करायेंगे। काफी देर इंतजार करने के बाद भी बात नही हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें