लॉकडाउन : खाद्दान्न वितरण मे भी सोशल डिस्टेनसिंग का कोई पालन नही ? देखे ये VIDEO

बयानबाजी कर अपनी पीठ थपथपा रहे अधिकारी*

*पूर्ति निरीक्षक साहब लाल यादव है बेखबर, नहीं दिखते क्षेत्र में*

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच। विकासखंड बलहा अंतर्गत आने वाले कोटेदार लॉक डाउन में भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं अधिकारी अपनी पीठ थप थपा ने में लगे हैं आए दिन बयान देते हैं कि नानपारा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है परंतु हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं भास्कर टीम ने नानपारा के कई कोटेदारों का जायजा लिया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ाया जा रहा है नानपारा देहात के कोटेदार गोबरे का कोटा राजा पुरवा में है जब 15 अप्रैल को वह वितरण कर रहे थे उस समय देखा गया कि एक तीन फीट की गली में लाइन से लोग सटे हुए खड़े हैं गली में एक नाली भी है जिस से काफी दुर्गंध आ रही थी पत्रकारों को देखते ही कोटेदार ने लोगों से लाइन सही करने की बात कही सुबह से बांट रहे थे न सैनिटाइजर का प्रयोग हो रहा था ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था l इसी प्रकार पुरानी बाजार के नासिर के कोटे पर व्यापक भीड़ लगी थी इस कोटेदार की दुकान पर ना कोई रेट सूची है ना कोई बोर्ड है यदि कोई अधिकारी खाली दिनों पता पहुंचना चाहे इस कोटे तक नहीं पहुंच सकता क्योंकि वहां पर कोई साइन बोर्ड ही है ना रेट सूची लिखी है l

https://youtu.be/2MitkCHqiDY

इसी प्रकार मोहल्ला चिकवा टोला में चौधरी के मकान पर चल रहे कोटे पर लोग आपस में सटे खड़े थे सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं दिखा लगभग सभी कोटेदार जब भीड़ होती है तो सोशल डिस्टेंस पर ध्यान नहीं देते सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं करते हैं कुछ कोटेदारों की हां सावन और बाटी रखी है परंतु वह सिर्फ अधिकारियों के देखने के लिए शोपीस बनी हुई है उससे हाथ नहीं धूलाया जाता कार्ड धारकों को सीधे वितरण किया जा रहा बस सीधा अंगूठा लगवाते चले जाते हैं और गल्ला देते चले जाते हैं जिससे महामारी फैलने की आशंका प्रबल हो जाती है विकासखंड बलहा क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक साहब लाल यादव हैं लेकिन पिछले कई दिनों से उन्हें देखा जा रहा है वह किसी कोटे की वितरण की स्थिति निरीक्षण करते नहीं दिखे हैं ढूंढने पर भी उपलब्ध नहीं होते ना जल्दी फोन नहीं उठाते हैं l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन