
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। सिविल लाइन में शमशाद मार्केट चौराहे से जमालपुर पुल के नीचे चलेगा अभियान-ख़ुद अतिक्रमण हटाने की नगर निगम की एडवाइज़री नगर आयुक्त गौरांग राठी की पहल पर प्रमुख सड़कों, मार्ग, चौराहों व बाज़ार पर अवैध अतिक्रमण के कारण सफाई व्यवस्था में बाधा, जाम, ट्रैफिक की व्यवस्था भंग होने को देखते हुए 6 मई से 31 मई तक चलाये जाने वाले स्वच्छता अतिक्रमण अभियान के तहत सोमवार को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तस्वीर महल चौराहे से शमशाद मार्केट किला रोड फिरदौस नगर पुल तक अभियान चलाया गया अभियान के दौरान सड़क के दोनों साइड पर अस्थाई रूप से रखे अतिक्रमण को दुकानदारों द्वारा स्वयं हटा लिया गया था मौके पर सहायक नगर आयुक्त ने दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण ना रखने की चेतावनी दी।
अभियान के दौरान तस्वीर महल पर राशिद कार वाशिंग सेंटर के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के सहायक नगर आयुक्त जैसे ही कार्रवाई की मौके पर सपा नेता अज्जू इसहाक के नेतृत्व में अनेक दुकानदारों ने विरोध किया परंतु सहायक नगर निगम ने विरोध के बावजूद कार वाशिंग सेंटर के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
अतिक्रमण स्वयं हटाने की मुनादी की जा रही है अतिक्रमण के दौरान यदि अस्थाई अतिक्रमण पाया जाता है संबंधित का सामान जप्त कर उसके विरुद्ध जुर्माना वसूल किया जाएगा
नगरायुक्त गौरांग राठी ने कहा नगर निगम का ये स्वच्छता व इस अभियान में नगर निगम को सभी के सहयोग की जरूरत है
अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के साथ अधिशासी अभियंता यांत्रिक मनोज कुमार सहायक ,अभियंता सिब्ते हैदर कर, अधीक्षक राजेश कुमार, अवर अभियंता योगराज, एसएफआई अनिल आज़ाद, संजय संपत्ति लिपिक, विजय गुप्ता, मीडिया सहायक एहसन रब राजस्व निरीक्षक प्रवीण सिंह आदि साथ मौजूद रहे ।