महाराष्ट्र: राज ठाकरे की पार्टी मनसे कार्यकर्ता की लातूर में गुंडागर्दी-देखें वीडियो

लातूर :  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं द्वारा लातूर जिले में सरकारी दफ्तर में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएनएस कार्यकर्ता किसानों से जुड़े मामले पर प्रदर्शन करने गए थे और इसी दौरान हिंसा पर उतारू हो गए।

राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ता लातूर जिले में कृषि विभाग के सह-निदेशक के ऑफिस में किसानों में वितरित किए गए बीजों की गुणवत्ता को लेकर ऐप्लिकेशन देने गए थे। शिकायत के अनुसार जो बीज बांटे गए थे, वे अंकुरित नहीं हो रहे थे। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने हिंसा शुरू कर दी। देखिए विडियो-

इस घटना पर असिस्टेंट इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस संजय पवार ने बताया, ‘MNS कार्यकर्ता किसानों को दिए गए बीजों की क्वालिटी को लेकर शिकायत दर्ज कराने आए थे। उन्होंने नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू हो गई। इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और ऐक्शन लिया जाएगा।’

घटना के वायरल हो रहे विडियो में एमएनएस कार्यकर्ता कृषि विभाग के ऑफिस में कुर्सियां, कम्प्यूटर और शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वे नारेबाजी भी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन