सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाने के लिए अजीबोगरीब मोटरसाइकिल स्टंट आम बात हो गई है, जिससे अक्सर लोग परेशानी में पड़ जाते हैं या चोटिल भी हो जाते हैं। बिहार के एक ऐसे ही वीडियो में एक आदमी को मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर पुश अप्स करते हुए एक गांव से बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। इस विचित्र और खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
नाराज यूजर्स उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक मिनट की क्लिप शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने कहा कि यह आदमी समस्तीपुर इलाके में उपद्रवी बन गया है क्योंकि वह नियमित रूप से इस तरह के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। पोस्ट में लिखा है, “यह आदमी लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है, समस्तीपुर पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है।
वह हर दिन सड़क पर ऐसे स्टंट करता है और वीडियो अपलोड करता है।” साथ ही, बाइक का नंबर भी जोड़ा गया है ताकि उस आदमी की पहचान हो सके। “नमस्ते इंडिया” शीर्षक वाले वीडियो में, आदमी को एक मोटरसाइकिल के ऊपर खड़ा देखा जा सकता है, जो व्यस्त सड़क पर अंदर-बाहर घूम रही है। आदमी आराम से मोटरसाइकिल के ऊपर खड़ा है और सड़क पर तेज़ी से चलते हुए राहगीरों को हाथ भी हिलाता है। जहां कुछ लोग चलती बाइक पर खड़े उस आदमी को देखकर चौंक जाते हैं, वहीं अन्य लोग मुस्कुराते हैं और उसकी ओर हाथ हिलाते हैं।