इस पेड़ का दूध आपकी शारीरिक कमजोरी को करेगा दूर, जानिए इसके और भी फायदें..

Image result for शारीरिक कमजोरी

 

अख्सर हम लोग कोई न कोई बीमारियों से घिरे रहते है, कारण अच्छा खान-पान की कमी, इस सब बीमारियों से निजांत पाने के लिए सभी लोग कोई न कोई उपाय की तराश करते है मगर अब चिंता छोड़ दिगिये, इन ससभी से छुटकारा दिलाग्येगा बरगद का पेड़, जाइये कैसे

बरगद का पेड़ दिखने में जितना विशाल होता है, इससे होने वाले फायदे भी उतने ही होते है। बरगद का पेड़ वैसे तो कई बीमारियों के इलाज के लिए जाना जाता है। इसके पत्ते सर्दी-जुकाम,बुखार और डायबिटीज के साथ पिंपल्‍स जैसे कई रोगों का इलाज किया जाता है। बरगद शारीरिक कमजोरी से परेशान पुरुषों के ल‍िए रामबाण है। बरगद के पेड़ के पत्ते, ही नहीं इसके बीज और अर्क में कमाल के गुण‍ छिपे होते हैं।

ये डेंटल, डायबिटीज, डायरिया, पॉलीयूरिया और पेशाब से जुड़ी समस्‍याओं को ठीक करता है। बरगद के पेड़ में स्‍वास्‍थय के साथ सौंदर्य लाभ भी छिपे होते है, आइए जानते है ये कौन-कौनसे मर्ज की दवा है।

दांतों के ल‍िए

जिस दांत में कीड़ा लग गया हो वहां इसके दूध में रुई भिगोकर लगाएं। इससे आपको ला‍भ मिलेगा। 10 ग्राम बरगद की छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च बारीक पीसकर पाउडर बना लें, इसे मंजन की तरह यूज में लीजिए ये दांतों का हिलना, सड़न और बदबू दूर हो जाती है की समस्‍या दूर करता है। इसके दातून से पायरिया से भी बचा जा सकता है।

पाइल्‍स करें कम

अगर आपको बवासीर की शिकायत है तो बरगद का दूध शक्कर के साथ लेने से बवासीर से लाभ मिलता है और इसे चोट पर लगाने से सूजन कम हो जाती है।

स्‍पर्म कांउट बढ़ाए

बरगद का दूध पुरूषों की शारीरिक कमजोरी को दूर करता है। आयुर्वेद की मानें तो जो लोग शारीरीक रूप से खुद को कमजोर महसूस करते हैं उन्‍हें बरगद के दूध का सेवन सुबह खाली पेट जरूर करना चाहिए। जानें क्या है इसके इस्तेमाल करने का पूरा तरीका।

 

कमर दर्द होता है कम

कमर दर्द होता है

कम अगर आपको काफी समय से कमर दर्द की शिकायत है तो बरगद के दूध को कमर पर लेप के रूप में लगाना चाहिए। कमर दर्द में भी आराम मिलता है।

बालों की समस्‍या के लि‍ए

बरगद के पत्तों की राख को अलसी के तेल में मिलाकर सिर पर लगाने से सिर में बाल दोबारा उगने लगते हैं तथा इसके पत्तों को तेल में पकाकर लगाने से हेयरफॉल, डेंड्रफ और रुखे बालों की समस्‍या कम होती है।

घाव भरते है

जले हुए स्थान पर इसके पत्तों को पीसकर दही में मिलाकर लगाने पर जलन से आराम मिलता है और घाव भी जल्‍दी भरता है। इसके पत्तों को सेंककर फोड़े या फुंसी के ऊपर बांधने से लाभ मिलता है।

झुर्रियां को करता है

कम बरगद की जड़ों में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। इसकी ताजी जड़ों को पीसकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां कम होती हैं। पत्तियों का पेस्ट चेहरे पर होने वाले लाल चकत्तों से छुटकारा दिलाता है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें