मिर्जापुर : ग्राम प्रधानों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीओ को सौपा ज्ञापन

पडरी, मिर्जापुर। विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज के अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट ब्यासजी बिन्द के मौजूदगी में शुक्रवार को पाँच सूत्रीय ज्ञापन शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह को सौपा।

ज्ञापन मे राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिसों को उत्तर प्रदेश में लागू किये जाने, मनरेगा मजदूरी 213 रुपये से 400 सौ किए जाने, शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता दिये जाने, सहायक सचिव कम डाटा इंट्री, शौचालय केयर टेकर प्रधानों के मानदेय के लिए धनराशि सरकार द्वारा अलग से दिए जाने, एन एम एम एस एप के हाजिरी को बंद कर पूर्व के तरह मास्टर रोल पर हाजिरी लिए जाने आदि मांग रखा।

एनएमएमएस ऐप से श्रमिको की उपस्थिति सर्वर न होने से दिक्कत के कारण बंद किया जाए

बीडीओ ने कहा की आप लोगो की जो माग है उसको उच्चधिकरियो व शाशन प्रशासन को अवगत कराया जायेगा। इस मौके पर प्रधान संघ जिला प्रभारी पड़री प्रधान रामेदव सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता ब्यासजी बिन्द, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, बब्बू यादव, रामसागर भारती, गोलु यादव, संतोष कुमार समेत विकास खण्ड के अन्य प्रधान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें