आईपीएल के हर सीजन में अपनी खूबसूरती और शानदार एंकरिंग का जलवा बिखेरने वाली टूर्नामेंट की बेहतरीन एंकर मयंती लैंगर इस बार मैच के दौरान नजर नहीं आएंगी, आईपीएल 13 के शुरुआत से पहले ही रैना, हरभजमन और मलिंगा के टूर्नामेंट से हटने से फैंस का दिल टूटा था, अब पसंदीदा एंकर को ना देख पाने से करोड़ों फैंस को झटका लगेगा।
क्रिकेटर से शादी
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर एक चर्चित स्पोर्ट्स एंकर हैं, पिछले कई सीजन से आईपीएल के दौरान एंकरिंग करने वाली मयंती इस साल मां बनने की वजह से टूर्नामेंट का मजा घर बैठे आम दर्शक की तरह लेगी, उन्होने पति स्टुअर्ट बिन्नी के साथ सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।
घर बैठकर आईपीएल का मजा
मयंती लैंगर ने पति तथा बच्चे के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, तो मैं इस बार आईपीएल को घर बैठे देखकर मजे करूंगी, सारी टीमों को मेरी ओर से शुभकामनाएं, ऑल द बेस्ट टू जति सप्रू, सुहैल चंडो, आकाश चोपड़ा, संजना गणेशन, डीन जोन्स, स्कॉट स्टायरिस, ब्रेट ली, संजोग गुप्ता और पूरी टीम।
चैनल को शुक्रिया
मयंती लैंगर ने स्टार स्पोर्ट्स को शुक्रिया करते हुए कहा कि मुझे इस बड़े इवेंट में एंकरिंग देने के लिये शुक्रिया, जब मुझे सबसे ज्यादा जरुरत थी, तो स्टार स्पोर्ट्स ने मुझे सपोर्ट किया, यहां तक कि मेरे प्रेग्नेंट होने के समय भी मेरे हिसाब से चीजें तय की गई, जिससे मुझे काम करने में मुश्किल ना हो, मैं और पति स्टुअर्ट को 6 महीने पहले एक बेटा हुआ है।