यहाँ निकली हाईस्कूल टीचरो के लिए बम्पर नौकरी, बिना देर करें आज ही करे आवेदन

भोपाल:  टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम), भोपाल ने हाईस्कूल टीचर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। बोर्ड शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के माध्यम से कुल 17 हजार रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2018 की है। बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित 20 शहरों में करेगा। आरक्षण का लाभ केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।

योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ बीएड या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर लॉग इन पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पात्रता परीक्षा का आयोजन व्यापम 29 दिसंबर 2018 को दो शिफ्टों में किया जाएगा।

शुल्क

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
  • ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

वेतन

  • मंहगाई भत्ते केसाथ 36,200 रुपये प्रतिमाह।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें