आगरा में हत्याकांड : पत्नी और मासूम बेटी की हत्या, दूसरी बेटी भी गंभीर, आरोपी पति ने पुलिस के सामने खोला राज़

आगरा
आगरा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने मायके में दो महीने रह कर लौटी पत्नी की जान ले ली। पति-पत्नी के झगड़े में तीन साल की बेटी की भी मौत हो गई। वहीं डेढ़ साल की बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि झगड़े के दौरान पहले पत्नी ने बेटियों को चाकू मारे। इस पर उसने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला।

जानकारी के अनुसार, थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव धनौली निवासी रामवीर राशन डीलर है। उसके बेटे वीरेंद्र की शादी साढ़े पांच साल पहले टूंडला के राधे वाली गली निवासी गुंजन से हुई थी। रामवीर ने पुलिस को बताया कि गुंजन दो माह से मायके में रह रही थी। सोमवार को वह बच्चों के साथ धनौली आई थी।

मंगलवार रात को गुंजन और वीरेंद्र के बीच अलग रहने को लेकर विवाद हुआ। रात एक बजे इसी झगड़े में गुंजन ने सब्जी काटने वाला चाकू लेकर अपनी तीन साल बेटी सूर्यांशी और डेढ़ वर्षीय बेटी अंतरा को चाकू से गोद दिया। उनके गले को भी रेत दिया। इस पर गुस्साए वीरेंद्र ने पत्नी को चाकू से गोद डाला।

आरोपी वीरेंद्र का कमरे अंदर से लॉक था। चीख पुकार पर मौके पर पड़ोसी भी आ गए। पड़ोसियों ने घर की छत पर खड़े ससुर रामवीर से कुंडी खुलवाने के लिए कहा। बताया जाता है कि पहले तो रामवीर ने घर का मामला कहते हुए उन्हें टरकाने की कोशिश की लेकिन जब गांव वाले अड़ गये तो कमरे की कुंडी खुलवाई गई।

कमरे के अंदर वीरेंद्र बेड पर बैठा हुआ था जबकि लहुलुहान हालत में उसकी पत्नी और दोनों बेटियां फर्श पर पड़ी थीं। कमरे में खून बिखरा पड़ा था। एक बेटी सूर्यांशी की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गुंजन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दूसरी बेटी अंतरा को गंभीर हालत में एसआर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रामवीर की सूचना पर थाने की जनरल डायरी में प्रथम सूचना अंकित कर ली है।

एसएसपी बबलू कुमार भी रात साढ़े तीन बजे मौके पर पहुंचे। फरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह इस घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट